दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एटीएस समेत 6 राज्यों की पुलिस ने अाज सुबह एक संयुक्त ऑपरेशन में 3 अाईएसअाईएस संदिग्धों को जालंधर, मुंबई और बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बिजनौर के बढ़ापुर की मस्जिद से एटीएस और एसटीएफ ने छापा मारकर दो लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी अनुशार पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुछ ग्रुप सक्रिय हैं। बिजनौर के बढ़ापुर की मस्जिद से मुफ्ती फैजान और तंजीर अहमद नाम को दो अाएसअाईएस संदिग्धों को एटीएस ने मस्जिद में पकड़ा है। वे काफी समय से बढ़ापुर की मस्जिद में रह रहे थे। इसके बाद यूपी एटीएस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, सीआई सेल आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब पुलिस, बिहार पुलिस के साथ मिलकर किए गए यह ऑपरेशन चलाया।
सूत्रों की जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आतंकियों के निशाने पर हैं। बताया जा रहा है की लंदन में बैठे कुछ कश्मीरी आतंकियों ने दोनों बड़े नेताओं की हत्या की साजिश रची है। सेंट्रल इंटेलीजेंस और खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के बाद यूपी पुलिस के आइजी सिक्योरिटी ने बरेली सहित सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को अलर्ट किया है।