Home » News » दिल्ली एमसीडी हुई हाईटेक अब लेट आने और जल्दी जाने वाले बाबुओ पर रखेगी नजर
mcd delhi logo

दिल्ली एमसीडी हुई हाईटेक अब लेट आने और जल्दी जाने वाले बाबुओ पर रखेगी नजर

दिल्ली एमसीडी ने अब हाई टेक होने का फैसला लिया है। जिसके तहत ईस्ट एमसीडी ऑफिस लेट आने और जल्दी चले जाने वाले बाबुओं पर नजर रखने के लिए, यूनिक तकनीक लाने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह सिस्टम बायॉमीट्रिक सिस्टम से कहीं बेहतर होगा और इससे छेड़छाड़ करना भी मुश्किल होगा। अटेंडेंस लगाने वाली यह डिवाइस ऑफिसों के एंट्री गेट पर इतनी ऊंचाई पर लगाई जाएगी जहां किसी का सामान्य स्थिति में हाथ ना जा सके।

जानकारी के मुताबिक अटेंडेंस लगाने वाली इस तकनीक को प्राइवेट कंपनी से लगवाने की बात चल रही है। इसके लिए कंपनी ने एमसीडी हेड के सामने इसकी प्रेजेंटेंशन भी दी है। बता दें की यह डिवाइस पहले ट्रायल के तोर पर देखा जायेगा और कामयाबी मिलने पर ही इसे दूसरे जगहों पर भी लगाया जायेगा। इस सिस्टम के काम करने का तरीका एक सॉफ्टवेयर से कनेक्ट होगा जो की कर्मचारियों के स्मार्ट फोन में डाला जायेगा और जैसे ही फ़ोन और डिवाइस संपर्क में आएंगे यह उसे रीड कर लेगी और अपने आप अटेंडेंस लगा देगी। डिवाइस में एक कैमरा भी लगा होगा जिससे उसकी फोटो कैमरे पर आ जाएगी और यह पता चल जायेगा की अटेंडेंस लगा रहा कर्मचारी है या कोई ओर व्यक्ति।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*