Home » News » दिल्ली: IIT की छात्रा का मिला शव फाइनल इयर की कर रही थी पढ़ाई
delhi IIT nalanda phd student

दिल्ली: IIT की छात्रा का मिला शव फाइनल इयर की कर रही थी पढ़ाई

दिल्ली के IIT नालंदा हॉस्टल में उस वक़्त सनसनी मच गई जब 28 वर्षीय (नाम मंजूला) का शव उसी के कमरे की छत से लटका मिला। आइआइटी दिल्ली के नालंदा अपार्टमेंट में पीएचडी की छात्र मंजुला का शव मंगलवार (30 मई) उनके हॉस्टल के कमरे से लटका मिला। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार मृतक मंजूला देवक पीएचडी आखिरी वर्ष की छात्रा थीं। बुधवार को परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मूलरूप से भोपाल की रहने वाली मंजूला दिल्ली में पीएचडी कर रही थी। मंजूला कि 2013 में शादी हुई थी। पुलिस के मुताबिक उनका परिवार भोपाल में रहता हैं। यह मामला जब सामने आया जब मंगलवार शाम उनकी एक दोस्त उनके कमरे पर पहुंची तो देखा कि मंजूला का शव पंखे से लटक रहा था।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमॉर्टेम भेज दिया है। वसंत विहार थाना पुलिस मंजूला के मित्रों व अन्य हॉस्टल के छात्रों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के सही कारणों का पता परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद ही चल पाएगा।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*