Home » News » 9वीं मंजिल से गिरकर महिला की रहस्यमय हालात में मौत
ghaziabad raj nagar extension

9वीं मंजिल से गिरकर महिला की रहस्यमय हालात में मौत

-इंजीनियर पति और दो बच्चों के साथ रहती थी मृतका

-राजनगर एक्सटेंशन में देर रात 12 बजे हुई घटना

-पुलिस बता रही आत्महत्या का मामला

गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन स्थित देविका स्काईपर्स सोसाइटी में रहने वाले एक आईटी इंजीनियर की पत्नी की रविवार देर रात 9वीं मंजिल से गिरकर रहस्यमय हालात में मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची सिहानी गेट पुलिस ने घटना को आत्महत्या का मामला बताया है। लेकिन पुलिस जांच के दौरान आत्महत्या की वजह नहीं तलाश पाई है। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। वे झारखंड से गाजियाबाद पहुंच रहे हैं। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गर्मी से परेशान होकर बालकॉनी में निकली थी मीनू

मूलरूप से झारखंड की रहने वाली मीनू पाण्डेय (35) राजनगर एक्सटेंशन स्थित देविका स्काईपर्स सोसाइटी के फ्लैट नम्बर 903 ए में पति नीलाम्भुज पाण्डेय और दो बच्चों अविवाध्य (5) और अराध्या (1) के साथ रहती थी। मीनू के साथ उनकी शादीशुदा एक बहन भी रहती है। मीनू के पति नीलाम्भुज पाण्डेय नोएडा स्थित एक आईटी कंपनी में इंजीनियर हैं। उन्होंने हाल ही में देविका स्काईपर्स सोसाइटी में फ्लैट खरीदा था। जिसमें वे मार्च माह में ही शिफ्ट हुए थे। नीलाम्भुज ने बताया कि रविवार देर रात करीब 12 बजे मीनू ने गर्मी की वजह से बालकॉनी में जाने की बात कही थी। जिसके बाद उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी तो उन्होंने बालकॉनी में आकर देखा तो मीनू नीचे गिरी पड़ी थी। वे भागे और मीनू को लहूलुहान हालत में लेकर यशोदा अस्प्ताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने की रेजीडेंट्स से पूछताछ

पुलिस का कहना है कि घटना के बाद मौके पर जांच की गई। घटना की वजह जानने के लिए सोसाइटी के गार्डों और रेजीडेंट्स से मीनू और नीलाम्भुज के बारे में जानकारी जुटाई गई। दोनों के बीच किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया है। साथ ही पुलिस ने मीनू के परिजनों से भी संपर्क साधा। उन्होंने भी किसी तरह की शिकायत नहीं की है। मीनू के पति ने घटनाक्रम की लिखित जानकारी पुलिस को दी है।

कोट

एसओ सिहानी गेट विनोद पाण्डेय का कहना है कि फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मीनू के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। अगर वो कोई शिकायत देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*