20/4/18/गाजियाबाद / कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास एक पाइप की फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लगने से लोगो में हड़कंप मच गया है । आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 12 गाडि़या उसे काबू करने के लिए लगाई गई। अाग की चपेट में आकर अग्निशमन विभाग का एक अफसर घायल हो गया। उन्हें तत्काल उपचार के लिए निकट के अस्पताल ले जाया गया।
