Home » News » दलितों ने लखनऊ भेजा 14 फीट लंबा साबुन योगी आदित्यनाथ से कहा खुद नहा कर आएं
yogi adityanath gujarati dalit send 14 fit shop lucknow

दलितों ने लखनऊ भेजा 14 फीट लंबा साबुन योगी आदित्यनाथ से कहा खुद नहा कर आएं

(न्यूज़ एजेंसी) गुजरात की नवगठित दलित, समिति नवसर्जन के सदस्यों ने योगी आदित्यनाथ को 14 फिट लंबा साबुन लखनऊ भेजा है। बता दें की इससे पहले योगी आदित्यनाथ के कुशीनगर के दौरे पर उनके अधिकारियों आदित्यनाथ के आगमन को लेकर दलित लोगों को साबुन, शैंपू बांटे थे। सीएम के कुशीनगर दौरे पर उनके अधिकारियों ने दलित बस्तियों में साबुन इसलिए बांटे थे कि वह नहा करके आए, जिससे उनके शरीर से बदबू न आए। हालाँकि तब किसी कारण की वजह से वह जा नहीं सके थे। साबुन भेजते हुए दलितों ने कहा है कि 9 जून को जब योगी जी अहमदाबाद आये तो “खुद को साफ” करके आएं। गुजरात की नवगठित समिति ने कहा है कि इससे उनकी जातिवादी मानसिकता दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी को खुद को स्वच्छ करने की जरूरत है। इस समिति के सदस्य अहमदाबाद स्थित एनजीओ नवसर्जन से जुड़े हैं जो दलित अधिकारों के लिए काम करती है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*