Home » News » गाड़ी धुलाई के पैसे मांगने पर दबंगों ने पीटा
ghaziabad dabang fortuner car

गाड़ी धुलाई के पैसे मांगने पर दबंगों ने पीटा

पब्लिक के एकजुट होने पर हवाई फायरिंग करते हुए भागे दबंग

गाजियाबाद: शालीमार गार्डन में फॉरच्यूनर में आए दबंगों ने गाड़ी धुलवाने के बाद रुपए मांगने पर सर्विस सेंटर के मालिक पर हमला कर दिया। सर्विस सेंटर के मालिक का आरोप है कि रुपए मांगने से नाराज दबंगों ने लोहे के सरिए से उनकी पिटाई कर दी। हंगामे के दौरान आस-पास के लोगों को एकजुट होता देख हवाई फायरिंग करते हुए सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर, दबंगों की पिटाई से सर्विस सेंटर के मालिक को बेहोशी की हालत में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही साहिबाबाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, शालीमार गार्डन में सोविंद्र मावी उर्फ लाला की बालाजी सर्विस सेंटर है। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह सर्विस सेंटर के सामने की दुकान में भूपेंद्र सिंह और अब्दुल के साथ बैठे थे। शिव ट्रेडर्स के नाम से यह दुकान उनके पिता के दोस्त भूपेंद्र सिंह की है। सोविंद्र का कहना है कि देर शाम करीब 7:30 बजे दिनेश भाटी अपने साथी मनीष भाटी, केशव और करतार के साथ फॉरच्यूनर गाड़ी से सर्विस सेंटर पर आए थे। उन्होंने अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी को धुलवाया। इसके बाद जब उनका कर्मचारी सोनू गाड़ी धुलाई के रुपए मांगने गया तो उन लोगों से उसे डरा-धमका के भगा दिया और रुपए देने से इंकार कर दिया। इस सोनू ने मालिक को मामले की जानकारी दी।

सोविंद्र का आरोप है कि जब उन्होंने रुपए मांगे तो दिनेश अपने साथियों के साथ मिलकर उनसे मारपीट करने लगा। सर्विस सेंटर पर पड़े लोहे के सरिया से आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी। जिससे उनका सिर, हाथ व शरीर के अन्य हिस्सा चोटिल हो गया। सर्विस सेंटर पर हंगामा होता देख भूपेंद्र, अब्दुल व उनका कर्मचारी सोनू बीच-बचाव करने के लिए आया तो आरोपियों ने पिस्टल तान दी। आरोप है कि आसपास के अन्य लोगों को आता देख चारों आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फॉरच्यूनर में बैठकर वहां से भाग निकले। एसएचओ साहिबाबाद धीरेंद्र यादव का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम उनकी तलाश कर रही है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*