पब्लिक के एकजुट होने पर हवाई फायरिंग करते हुए भागे दबंग
गाजियाबाद: शालीमार गार्डन में फॉरच्यूनर में आए दबंगों ने गाड़ी धुलवाने के बाद रुपए मांगने पर सर्विस सेंटर के मालिक पर हमला कर दिया। सर्विस सेंटर के मालिक का आरोप है कि रुपए मांगने से नाराज दबंगों ने लोहे के सरिए से उनकी पिटाई कर दी। हंगामे के दौरान आस-पास के लोगों को एकजुट होता देख हवाई फायरिंग करते हुए सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर, दबंगों की पिटाई से सर्विस सेंटर के मालिक को बेहोशी की हालत में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही साहिबाबाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, शालीमार गार्डन में सोविंद्र मावी उर्फ लाला की बालाजी सर्विस सेंटर है। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह सर्विस सेंटर के सामने की दुकान में भूपेंद्र सिंह और अब्दुल के साथ बैठे थे। शिव ट्रेडर्स के नाम से यह दुकान उनके पिता के दोस्त भूपेंद्र सिंह की है। सोविंद्र का कहना है कि देर शाम करीब 7:30 बजे दिनेश भाटी अपने साथी मनीष भाटी, केशव और करतार के साथ फॉरच्यूनर गाड़ी से सर्विस सेंटर पर आए थे। उन्होंने अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी को धुलवाया। इसके बाद जब उनका कर्मचारी सोनू गाड़ी धुलाई के रुपए मांगने गया तो उन लोगों से उसे डरा-धमका के भगा दिया और रुपए देने से इंकार कर दिया। इस सोनू ने मालिक को मामले की जानकारी दी।