Home » News » जिले में भू-माफिया पर कसेगी नकेल
bhu mafiya ghaziabad

जिले में भू-माफिया पर कसेगी नकेल

-चिन्हित कर एफआईआर के निर्देश

-कब्जा मुक्त कराई जाएगी सरकारी भूमि

गाजियाबाद : सूबे की योगी सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए गंभीरता दिखाई जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने भू-माफिया को चिन्हित कर एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कब्जाई गई भूमि को सूचीबद्घ कर मुक्त कराने पर जोर दिया गया है। जिलाधिकारी निधि केसरवानी ने स्थानीय निकाय क्षेत्रों में बढ़ते अतिक्रमण को गंभीर समस्या माना है। एक बार कब्जा मुक्त भूमि पर पुन: अतिक्रमण होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति सामने आने पर संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी के विरूद्घ कार्रवाई की जाए। डीएम ने नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अफसरों को विभिन्न बिंदुओं पर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पेयजल आपूर्ति सुचारू रखी जाए। नलकूपों एवं हैंडपंपों को क्रियाशील रखने के अलावा टैंकरों की उपलब्धता बनाए रखना जरूरी है। तकनीकी कारण से पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर इसकी सूचना आमजन को दी जाए। नगर निगम के पास 32 टैंकर हैं। इसी प्रकार मोदीनगर में 6, मुरादनगर व लोनी में 5-5 और डासना में 3 टैंकर हैं। डीएम ने सभी टैंकरों को चालू रखने तथा आवश्यकता के अनुरूप नए टैंकर खरीदने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने जनशिकायतें दर्ज करने को कंट्रोल रूप स्थापित करने को भी कहा है, ताकि पेयजल, गंदगी और सीवर जाम जैसी समस्याओं को नागरिक फोन कर बता सकें। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिकारियों को प्रतिदिन सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*