-बाइकर्स गैंग ने महिला से पर्स लूटने का किया प्रयास
– बदमाशों ने पर्स समेत महिला को रिक्शे से नीचे गिराया, फिर 20 मीटर तक घसीटा
गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष की पत्नी का पर्स लूट लिया। घटना के समय पीडि़त महिला रिक्शे पर सवार होकर बैंक से लौट रही थी। झपटमारी के दौरान महिला ने पर्स को मजबूती से पकड़ लिया था। जिससे बदमाशों ने महिला को पर्स समेत रिक्शे से नीचे गिरा दिया। बदमाश करीब 20 मीटर तक महिला को घसीटते रहें, लेकिन उन्होंने पर्स को नहीं छोड़ा। पब्लिक को पास आता देख बदमाश फरार हो गए। पर्स में हजारों कीमत के गहने, मोबाइल, एक हजार रुपए व जरूरी कागजात थे।
जानकारी के अनुसार, भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज अवस्थी वैशाली सेक्टर-4 में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी नीना अवस्थी सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वैशाली सेक्टर-4 स्थित एक्सिस बैंक से निकलीं थी। वह रिक्शे पर सवार होकर वैशाली सेक्टर-4 स्थित के एसआर इंटरप्राइजेज जा रही थी। थोड़ी दूर चलने पर एक्सपोर्ट हट के सामने पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने उनका पर्स लूटने का प्रयास किया। उन्होंने पर्स को मजबूती से पकड़ लिया था। जिससे लुटेरों ने उन्हें रिक्शे से खींच कर नीचे गिरा दिया, लेकिन उन्होंने पर्स को नहीं छोड़ा। वह सडक़ पर घसीटती हुई करीब 20 मीटर तक चली गईं। इसी बीच वह बेहोश हो गईं। लोगों को जुटता देख लुटेरे पर्स समेत वैशाली पुलिया की ओर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। मनोज अवस्थी ने बताया कि लुटेरे पर्स तो नहीं ले जा पाए, लेकिन उनकी पत्नी को बुरी तरह से चोट आई है। उनके शरीर के बायें हिस्से में अधिक चोट आई है। चूडिय़ों के टूटने से हाथ कट गए हैं।
पुलिस गश्त पर उठे सवाल
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पदाधिकारी रचना जोशी ने बताया कि यहां 4 से 6 महिलाओं के साथ लूट की घटनाएं हो चुकी है। पुलिस के गश्त नहीं करने से लुटेरे बेकाबू हो गए। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस के खिलाफ बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। बिना आन्दोलन के पुलिस की नींद नहीं खुलेगी।
कोट:
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस को इलाके में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। -अनिल यादव, सीओ इंदिरापुरम