मस्जिदों में लाऊडस्पीकर से होने वाली अजान को लेकर सोनू निगम के ट्वीट के बाद मामला गरमा गया है। मशहूर गायक सोनू निगम के ट्वीट के बाद इस मामले पर बहस छिड़ी हुई है। वहीं, कांग्रेस के एक बडे नेता और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने इस मुद्दे पर अहम बयान दिया है। अहमद पटेल ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, ‘अजान नमाज का अहम हिस्सा है। आधुनिक तकनीक वाले आज के दौर में लाउडस्पीकर्स नहीं।’ उनके ट्वीट से लग रहा है कि वह लाऊडस्पीकर के विरोध में हैं।
बता दें की सोनू निगम ने लाउडस्पीकर्स से अजान की वजह से नींद में खलल पड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा जताया था। सोनू ने सोमवार सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा था, ‘ईश्वर सभी पर कृपा करे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मैं आज अजान से जागा। भारत में कब तक धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा।’ सोनू ने एक और ट्वीट में कहा, ‘और जिस समय मोहम्मद साहब ने इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी। फिर एडिसन के आविष्कार के बाद हमें इस शोरगुल की क्या जरूरत है? ‘एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल उन लोगों को उठाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते। तो फिर ऐसा क्यों…?’ अपने अंतिम ट्वीट में सोनू ने इसे गुंडागर्दी कहा था।
जहा सोनू निगम के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ी हुई है। तो वही कई लोग उनके इस बयान से सहमती भी जाता रहे हैं। वहीं कई ने उनको निशाने पर लिया है।