http://https://youtu.be/F5yzm3jswuU
नोएडा संवाददाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर में शुभकामना संदेश यात्रा निकाली। सुबह को निकली यात्रा के दौरान दुकानदारों नहीं फूलों की वर्षा कर उनको नववर्ष की शुभकामनायें दी और दुकानों पर केसरिया ध्वज लगाई गई। दुकानदारों ने भी बधाई का आदान-प्रदान किया। शुभकामना संदेश यात्रा सेक्टर 23 से प्रारंभ होकर सेक्टर 12 22 से होते हुए चौड़ा रघुनाथपुर होती हुई नगर में घूमी। इससे पहले सुबह के वक्त संघ के संस्थापक हेडगेवार का जन्म दिन रामनगर शाखा संघ कार्यालय पर मनाया गया। स्वयंसेवकों ने आद्या सर संघ चालक प्रणाम किया। यात्रा संघ के प्रचार प्रचारक प्रमोद शर्मा के द्वारा की गई इसमें संघ के विभाग प्रचार प्रमुख प्रमोद शर्मा , जिला कार्यवाह गोपाल शर्मा ¨सह ज्ञानी शर्मा, त्रिलोक शर्मा, गोपाल शर्मा संदीप वैरागी टीटू बैरागी राजू शर्मा आदि शामिल थे। रामनगर शाखा द्वारा नव संवतसर पर सेक्टर 22 चौड़ा गांव ASI रोड पर चौराहा के पास राहगीरों को रोली चंदन लगाकर एवं मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय पदाधिकारी द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। वक्ताओं ने नव संवतसर के संबंध में प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती स्कूल में सुंदरकांड करके नवाब सिंह नागर वह पूर्व विधायक विमला बाथम आदि ने सहयोग किया