-अफसरों, अभिभावकों और शिक्षकों ने भाग लिया
गाजियाबाद : शहरभर में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आमजन को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। विजय नगर क्षेत्र में जिलाधिकारी निधि केसरवानी के निर्देशन में सफाई अभियान चला। इस दौरान डीएम केसरवानी ने कहा कि नागरिकों को एकजुट होकर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करना चाहिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (नगर) प्रीति जायसवाल आदि भी मौजूद रही। एबीईएसआईटी कॉलेज के विद्यार्थियों ने लाइनपार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। ऐसे में सम्राट चौक विजय नगर से लीलावती पब्लिक स्कूल तक साफ-सफाई की गई। अभियान में अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। उधर, एमएमएच कॉलेज से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में प्राचार्य, शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। जागरूकता रैली जीटीरोड, अम्बेडकर रोड होकर मालीवाड़ा चौक पहुंची। जहां वोल्गा पैलेस तक सडक़ के दोनों ओर साफ-सफाई कर नागरिकों को जागरूक किया गया। इस मौके पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कहा कि स्वच्छता बेहद जरूरी है। इसे जीवन का हिस्सा बनाकर बीमारियों को दूर रखा जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को इस मुहिम से जुडऩा चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एम.के. जैन, डॉ. यू.सी. शर्मा, डॉ. हेमंत राय, डॉ. केशव कुमार, डॉ. संजय सिंह, डॉ. प्रकाश चौधरी, कुमुदेश सिंह के अलावा एनसीसी कैडेट आदि मौजूद रहे।