गाजियाबाद: आगामी 10 मार्च को मनाए जाने वाले सीआईएसएफ के 48 वें स्थापना दिवस के लिए शनिवार को इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ की 5वीं आरक्षित वाहिनी बटालियन में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी ताकत दिखाई। बता दें कि सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे परेड के साथ फुल ड्रेस रिहर्सल की शुरूआत की गई। निशांत टोली के साथ जवानों ने सीआईएसएफ के अधिकारियों को सलामी दी। परेड के बाद महिला जवानों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर एक मिनट के अंदर दो हथियारों को असेंबल कर दिया। इसे देख दर्शक हैरान रह गए। इसके बाद 36 महिला जवानों की मॉकड्रिल टीम ने म्यूजिक पर अद्भूत करतब दिखाया। बंदूक से लैस महिला जवानों की करतब देख पूरा परिसर तालियों की गडग़ड़ाघट से गूंज उठा।