Home » News » सीआईएसएफ रिहर्सल में म्यूजिक पर दिखा अद्भुत करतब
ghaziabad cisf1

सीआईएसएफ रिहर्सल में म्यूजिक पर दिखा अद्भुत करतब

“परेड में पहली बार शामिल हो रही महिला जवानों की क्रॉवा मागा टीम को लेकर उत्सुक दिखे लोग”

गाजियाबाद: आगामी 10 मार्च को मनाए जाने वाले सीआईएसएफ के 48 वें स्थापना दिवस के लिए शनिवार को इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ की 5वीं आरक्षित वाहिनी बटालियन में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी ताकत दिखाई। बता दें कि सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

ghaziabad cisf armyशनिवार सुबह करीब 10:30 बजे परेड के साथ फुल ड्रेस रिहर्सल की शुरूआत की गई। निशांत टोली के साथ जवानों ने सीआईएसएफ के अधिकारियों को सलामी दी। परेड के बाद महिला जवानों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर एक मिनट के अंदर दो हथियारों को असेंबल कर दिया। इसे देख दर्शक हैरान रह गए। इसके बाद 36 महिला जवानों की मॉकड्रिल टीम ने म्यूजिक पर अद्भूत करतब दिखाया। बंदूक से लैस महिला जवानों की करतब देख पूरा परिसर तालियों की गडग़ड़ाघट से गूंज उठा।

वहीं पहली बार परेड में शामिल हो रही महिला जवानों की क्रॉवा मागा टीम के करतब देखने के लिए लोग उत्सुक दिखे। 24 महिला जवानों की टीम के पहुंचते ही लोग उत्सुकता में कुर्सी पर खड़े हो गए। प्रदर्शन के दौरान निहत्थी महिला जवानों ने विरोधियों को धूल चटा दिया। इस दौरान लोगों की निगाहें महिला जवानों के एक्शन पर टिकी रही। वहीं इस साल अग्निशमन विभाग के जवानों का अलग करतब देखने को मिला। रिहर्सल के दौरान ट्रांसफार्मर व गैस पाइप लाइन में लगी आग को आसानी से बुझाकर दिखाया गया। साथ ही सोसाइटी में ऊपरी की मंजिलों में फंसे लोगों को आसानी से बचाया गया।  सुबह करीब 11:30 बजे फुल ड्रेस रिहर्सल का समापन हुआ।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*