-पीडि़त महिलाओं ने डीएम व एसएसपी से शिकायत की
गाजियाबाद: ट्रांस हिंडन क्षेत्र में चिट फंड कंपनी निवेशकों के दो करोड़ रुपए चंपत हो गई। कंपनी संचालक के मकान पर अब ताला पड़ा है। शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कोई सुनवाई न करने पर पीडि़त महिलाओं ने अब डीएम-एसएसपी से शिकायत की है। साहिबाबाद थानांतर्गत राधेश्याम पार्क, राजेंद्र नगर में काफी समय से कुछ व्यक्तियों द्वारा चिट फंड कंपनी संचालित की जा रही थी। इस कंपनी ने निवेशकों को जमा रकम पर कम समय में ज्यादा लाभ का लालच दिया। आसपास की कॉलोनियों की कई महिलाएं कंपनी के लुभावने ऑफर के झांसे में आ गईं। महिलाओं ने कंपनी पर यकीन कर रकम निवेश कर दी। बाद में निवेशकों को चैक और एफडीआर दे दिए गए, मगर रकम नहीं मिल पाई। गत 27 मई को कुछ निवेशक कंपनी संचालकों के घर पर पहुंचे। ऐसे में वहां ताला लटका देखकर वह दंग रह गए। महिलाओं का आरोप है कि कंपनी के कर्ता-धर्ता करीब दो करोड़ रुपए का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गए हैं। आरोपियों में दो परिवार के कई सदस्य शामिल बताए गए हैं। माजरा समझ में आने पर पीडि़त पक्ष ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर वीरवार को डीएम और एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई।