Home » News » शिरडी के साईं बाबा मंदिर में रोजाना बरसता है करोडो रूपये का चंदा
SAI BABA mumbai

शिरडी के साईं बाबा मंदिर में रोजाना बरसता है करोडो रूपये का चंदा

न्यूज़ एजेंसी मंदिरों को दान में मिलने वाली राशि पिछले कुछ सालों में दोगुनी हो गई है। महाराष्ट्र के कानून एवं न्याय विभाग ने मंदिरों को मिलने वाले चंदे और उनके खर्च पर एक रिपोर्ट बनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को रोजाना लगभग 22 लाख रुपए और शिरड़ी के साईं बाबा के मंदिर को 1.25 सौ करोड़ रुपए का दान रोजाना मिलता है।

सोर्सों के मुताबिक रिपोर्ट की मानें तो मुंबई के प्रभादेवी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर को 2009-10 में करीब 10 लाख 50 हजार ओसतन रोजाना दान में मिलते थे। लेकिन कुछ सालों में ही यह संख्या लगभग दोगुनी हो गई है, पिछले कुछ महीनों का आंकड़ा देखें तो मंदिर के ट्रस्ट को दान के रुप में करीब 65 करोड़ 80 लाख रुपए मिले हैं।

वहीं शिरड़ी के साईं बाबा संस्थान को दान में रोजाना करीबन  1 करोड़  70 लाख के आस-पास से ज्यादा मिलते हैं। वहीं दूसरी तरफ सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने समाजिक कार्यों में लगने वाले फंड में कटौती कर दी है 2015-16 में मंदिर ट्रस्ट ने लगभग 30 करोड़ 70 लाख सामाजिक कार्यों पर खर्च किए, वही पिछले 9 महीने में समाजिक कार्यों पर सिर्फ 6 करोड़ 92 लाख रुपए खर्च किए गए हैं रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि मंदिरों के दान पात्र नगदी से लबालब है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*