Home » News » चीन ने भारत पार लगाया सीमा उलंघन का आरोप “कैलाश यात्रा के लिए नाथू ला दर्रा किया बंद”
china india border lac

चीन ने भारत पार लगाया सीमा उलंघन का आरोप “कैलाश यात्रा के लिए नाथू ला दर्रा किया बंद”

न्यूज़ एजेंसी: चीन का आरोप: भारतीय जवानो पर लगाया LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कन्ट्रोल) सीमा पार करने का आरोप। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा ‘चीन भारत से अनुरोध करता है कि वह सीमा पार करने वाले जवानों को तुरंत वापस बुलाए और इस मामले की विस्तृत जांच कराये।’ साथ ही चीन ने कहा है कि सीमा पर विवाद के कारण उसने कैलाश मानसरोवर जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए नाथू ला दर्रा बंद कर दिया है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*