Home » News » कल तय होगा यूपी के मुख्यमंत्री का फैसला
bjp next cm

कल तय होगा यूपी के मुख्यमंत्री का फैसला

यूपी का मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सवाल राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले हर शख्स की जुबान पर है। उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का फैसला 18 मार्च शाम पांच बजे भाजपा विधायकों की बैठक में होगा। ऐसे में बीजेपी नेताओं के हर बयान के अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गुरुवार को जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सीएम चुनने की जिम्मेदारी यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को दी गई है, तो इस पर बाद में केशव मौर्य से पूछने पर उन्होंने कहा कि ‘जब राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे नाम तय करने का जिम्मा दिया है तो मैं अपना नाम कैसे प्रस्तावित कर सकता हूं? सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री बनने वाले नेता का नाम तो तय कर दिया है लेकिन इसकी घोषणा विधायक दल की बैठक के बाद ही होगी।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*