Home » News » डीटीसी की सभी बसों में लगेंगे कैमरे “निर्भया फंड से लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे”
DTC bus installed camra delhi

डीटीसी की सभी बसों में लगेंगे कैमरे “निर्भया फंड से लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे”

दिल्ली में महिला कि सुरक्षा को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर स्कीम के तहत चलने वाली सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने यह अहम फैसला किया है। पब्लिक ट्रांसपॉर्ट को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की इन सभी बसों में निर्भया फंड से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली कैबिनेट की मीटिंग में ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई, जिसमें 6350 डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना शामिल है। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2015-16 के अपने पहले बजट भाषण में डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव किया था। उसके बाद से यह प्रक्रिया शुरू हुई।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*