31-3-18-एजेंसी-सीबीएसई ने पेपर लीक मामले में कल परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है… 12वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी… जबकि 10वीं की परीक्षा को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है… शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि 12वीं क्लास की अर्थशास्त्र की परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी… जबकि 10वीं क्लास की गणित की परीक्षा जुलाई में हो सकती है… दूसरी ओर, सीबीएसई चेयरमैन ने 10वीं की गणित परीक्षा के फिर से कराए जाने की संभावना पर कहा कि इस क्लास के रिजल्ट की घोषणा में देरी नहीं होगी… 6 में से 5 विषयों में पास होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेते हैं… कंपार्टमेंट पेपर अमूमन जुलाई में ही कराए जाते हैं… इन परिस्थितियों में ऐसे छात्रों को अगले क्लास में एडमिशन मिल जाता है…
