सूत्रों से मिली जानकारी के अनुशार गोरक्षकों की बढ़ते उत्पाद को लेकर जेवर पुलिस ने गौरक्षा बताकर किसानों से मारपीट करने वाले 4 नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इनके ऊपर आरोप है कि यह लोग कुछ समय से सक्रिय होकर जेवर इलाके में गौशाला कबजाने की फिराक में थे।
गुरुवार दोपहर सिरसा मांची पुर निवासी किसान जबर सिंह व भूप सिंह अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए गांव मेहंदीपुर से गायक खरीदकर गांव लौट रहे थे। इसी बीच जेवर के करीब 10 से 12 लोगों ने खुद को गौ रक्षा दल का सदस्य बताते हुए उनसे गाय को लेकर उल्टे सीधे सवाल किए और मारपीट भी की। इसके बाद उनसे गाय को लूट कर ले जाने लगे। पुलिस ने चार नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।