गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में निजी कंपनीकर्मी की कार का शीशा तोडक़र चोरों ने लैपटॉप और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय वह अपनी कार से कौशांबी स्थित एंजल मेगा मॉल के एक स्टोर पर मिठाई खरीदने आए थे। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अभयखंड खंड-3 निवासी शुभम सिंघल नोएडा की निजी कंपनी में कार्यरत हैं। रविवार रात करीब 10 बजे वह दिल्ली से लौट रहे थे। कौशांबी स्थित एंजल मेगा मॉल के सामने मिठाई खरीदने के लिए वह रुके थे। दुकान से करीब 15 मिनट बाद वह वापस लौटे तो कार का पिछला शीशा टूटा मिला और अंदर रखा उनका लैपटॉप बैग गायब था। शुभम ने बताया कि बैग में लैपटॉप के अलावा 42 हजार रुपए व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। एसएचओ इंदिरापुरम प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।