(लखनऊ वार्ता) यूपी के CM बन चुके योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपने मंत्रियों को उनकी संपत्ति सार्वजनिक करने के निर्देश दिए थे, और अब खबर यह है कि योगी आदित्यनाथ राज्य में VVIP कल्चर पर वार करने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि उनके मंत्री वाहनों पर लालबत्ती का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे और इसकी घोषणा जल्द ही की जा सकती है। योगी का कहना है कि राज्य में भी VVIP कल्चर को लेकर नकारात्मक खबरें आती रही है और योगी नहीं चाहते कि उनके कार्यकाल में भी ऐसी खबरें सामने आएं।
