Home » News » अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान नहीं सुधरे हलात तो होगी कार्यवाहि
ghaziabad atikamand1

अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान नहीं सुधरे हलात तो होगी कार्यवाहि

अभियान के दौरान लोगों ने जमकर किया हंगामा

ghaziabad atikamndगाजियाबाद: गाजियाबाद को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान शुरू हो चुका है। सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र से अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया। अभियान के तहत पुलिस-प्रशासन की टीम ने रमतेराम रोड, सब्जी मंडी और घंटाघर के आसपास अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ब्रह्मदेव सिंह, सीओ प्रथम इंद्रपाल सिंह समेत 150 से अधिक  प्रशासन, पुलिस और नगर-निगम के कर्मचारी मौजूद रहें। अतिक्रमण को हटाने के लिए तीन जेसीबी और 4 ट्रक का प्रयोग किया गया।

अभियान के दौरान जमकर हुआ हंगामा  

दोपहर करीब 12 बजे पुलिस और प्रशासन की टीम अतिक्रमण को हटाने के लिए रमतेराम रोड पर पहुंची थी। अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू होते ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में दुकानदार जेबीसी के आगे आकर खड़े हो गए। पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए सामान को कई लोग झपटने लगे। इस पर पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगों को हटाया और अभियान को शुरू किया गया। रमतेराम रोड, सब्जी मंडी और घंटाघर मार्केट की दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया गया। इसके बाद अवैध खोखे और पटरी को भी हटाकर अतिक्रमण को साफ किया गया।

दोबारा अतिक्रमण करने पर दर्ज होगा मुकदमा

अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे लोगों को सीओ इंद्रपाल सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा इन स्थानों पर अतिक्रमण किया गया तो इस संबंध में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी। सभी लोगों को इसकी जानकारी दे दी गई है। मंगलवार को दोबारा इन स्थानों का निरीक्षण किया जाएगा।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*