Home » News » अतिक्रमण को लेकर जिले में चलाया अभियान
atikraman noida

अतिक्रमण को लेकर जिले में चलाया अभियान

जिले में अतिक्रमण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार को रास्तो पर से अवैध रूप से लगाए गए ठेले और दुकानों को हटवाया। निगम की कार्रवाई देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई जगह निगम कर्मियों ने सामान जब्त करने को लेकर दुकानदारों की बहस भी हो गयी। नॉएडा सेक्टर 57, 58, 22, 12 में पुलिस ने अतिकरण अभियान चलाया और रास्तो को खाली करवा ट्रैफिक सुचारू करवाया। निगम अधिकारियों द्वारा कई बार चेतावनी देने पर भी जारी अतिक्रमण के कारण सामान को जब्त कर लिया गया। इस दौरान नगर निगम ने दुकानदरों को हिदायत दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने दुकानदारों को नगर की स्वच्छता बनाए रखने और यातायात में बाधा न बनने के लिए प्रेरित किया।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*