Home » News » ‘बुंदेलखंड में 2 साल में खत्म होगी पानी की किल्लत योगी आदित्यनाथ’
yogi adityanath bundelkhan jhansi

‘बुंदेलखंड में 2 साल में खत्म होगी पानी की किल्लत योगी आदित्यनाथ’

न्यूज़ एजेंसी यूपी: गुरुवार को बुंदेलखंड के अपने पहले दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनथ ने जिले में पानी की समस्या को 2 साल में खत्म करने का आश्वासन बुंदेलखंड की जनता को दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुंदेलखंड के लिये बनाई गई सभी योजना लागू करके अगले 2 साल में सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड की पानी की समस्या पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने एक बड़ा ऐलान यह भी किया कि बुंदेलखंड को नई दिल्ली से 6-लेन वाले हाईवे से जोड़ा जाएगा।

आगे योगी ने कहा कि बुंदेलखंड को सीधे दिल्ली से जोड़ने का मतलब है कि यहां आने वाले समाये में 5 सालों में कई नये उद्योग लगेंगे जिनसे यहां के नौजवान को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र से पलायन रुकेगा। हम विद्यालयों में अच्छी सुविधाएं दे पाएंगे। उन्होंने कहा की हम ग्रामीण इलाको में 18 घंटे और सहरो में 24 घंटे बिजली, हर गरीब के सिर पर छत और हर घर में शौचालय दे पाएंगे।

CM ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपने बनाई और हम काम करना चाहते हैं। हमारे मंत्री 18-20 घंटे काम कर रहे हैं। पिछली सरकार में तो 1 घंटे भी काम नहीं करते थे। योगी ने कहा की यदि किसी को सरकार कामो से असंतुस्ट हैं तो वह व्यक्ति जनप्रतिनिधि को बता सकता है। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में मत लीजिये। कानून का काम करने वाले लोग खुद काम करेंगे। आप बस अपने को बता दीजिये या संबंधित अधिकारी को बता दीजिये। प्रदेश की अपेक्षाओं पर सरकार पूरी तरह खरी उतरेगी।

योगी ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा की ‘मैं अभी तो कमिश्नरी स्तर के कार्यक्रम में आया हूं लेकिन आप विश्वास कीजिये कि मैं जिला स्तर के कार्यक्रमों में भी आऊंगा। यहां मैं यह बताने आया हूं कि अब सरकार बदल चुकी है, अब कागजी कार्यवाही से काम नहीं चलेगा। अब जनता के प्रति संवदेनशील सरकार है तो प्रशासन को भी संवेदनशील बनना होगा।’

CM ने कहा, ‘हमने विद्युत विभाग से कहा है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में BPL परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाए। अब बिजली विभाग के लोग खुद आपके पास आएंगे। इस योजना का लाभ गरीब को मिलना ही चाहिये।’ उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार और अराजकता के खिलाफ सरकार किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। ऐसी स्थिति में सीधे बर्खास्त करने की कार्रवाई करेंगे। ऐसे अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*