गाजियाबाद: कविनगर थाना क्षेत्र के संजयनगर सेक्टर 23 में मंगलवार रात चोरों ने एक रेस्टोरेंट का ताला तोडक़र एक लाख रुपए से ज्यादा का सामान चोरी कर लिया। वारदात के दौरान एक चोर रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। कविनगर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले जसविंदर सिंह जस्सी संजयनगर सेक्टर 23 में चस्का नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं। वह कई दिनों से अपने कर्मियों के भरोसे रेस्टोरेंट को छोडक़र घूमने गए थे। जहां मंगलवार देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में बुधवार तडक़े एक चोर 4:22 बजे ताला तोडक़र दुकान में घुसता दिखा। इसके बाद चोर रेस्टोरेंट में लगा म्यूजिक सिस्टम,एलईडी,सिलेंडर और 30 हजार रुपए कैश चुराता हुआ कैद हो गया। चोर 11 मिनट बाद सारा सामान लेकर 4:33 बजे रेस्टोरेंट से निकलता दिख रहा है। रेस्टोरेंट के मालिक जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह आसपास के दुकानदारों ने कॉल कर उन्हें चोरी की जानकारी दी। चोरी की सूचना मिलने के बाद वह दुकान पर पहुंचे और देखा कि ताला टूटा हुआ है और दुकान से सामान गायब है। इसके बाद उन्होंने 100 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और पीडि़त से तहरीर ली। सीओ सेकंड मनीष मिश्र का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फु टेज ले ली गई है।