Home » Breaking News » गर्मी के प्रकोप से घोड़ा बिदका विंड स्क्रीन तोड़ कर कार में घुसा
jaipur horse in car

गर्मी के प्रकोप से घोड़ा बिदका विंड स्क्रीन तोड़ कर कार में घुसा

चिलचिलाती गर्मी से इंसान तो इंसान जानवर भी बदहवास हो रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुशार जयपुर में चढ़ते पारे की वजह से रस्ते पर जा रही एक कार के बोनट से एक घोड़ा टकरा गया। इससे घोड़ा विंड स्क्रीन तोड़ते हुए कार में घुस गया, और चोटिल हो गया। घटना पर मौजूद लोगो के मुताबिक घोड़ा एक खम्बे से बंधा था। तेज गर्मी की वजह से घोड़ा बोखला गया और जानकारी के मुताबिक घोड़ा के मुँह पर चारे की पोटली बंधी होने की वजह से जब वह भागा तो पोटली उसके मुँह पर आ गई और शायद इसी वजह से घोड़ा घबरा गया। हादसे में कार का ड्राइवर पंकज जख्मी हो गया। मामला रविवार का है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*