काले धन कुबेरों पर फिर गिरेगी गाज: 60 हजार से ज्यादा लोगो की होगी जाँच
Posted by: Rohit Saini
in News, एन सी आर, दिल्ली
121 Views
आयकर विभाग अब दूसरे चरण में नोटबंदी के बाद कालेधन कुबेरो पर सिकंजा कसने जा रहा है। कालेधन का पता लगाने के लिए (‘स्वच्छ धन अभियान’) 60 हजार लोगों की जांच की जाएगी। आयकर विभाग की नीति निर्माता इकाई केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि उसने नौ नवंबर 2016 से इस वर्ष 28 फरवरी के बीच करीब 10,350 करोड़ की अघोषित आय का पता लगाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी।
चुकी है। नोटबंदी के दौरान अधिकतर बड़े लेन-देन कैश में करने वाले लोग नजर में थे। हाइ वैल्यू प्रॉपर्टी खरीद के 6000 मामले और विदेश के शेयर बाजार में पैसा लगाने या विदेश पैसा भेजने के 5,600 मामलों में बारीकी से जांच-पड़ताल होगी। अगर जवाब संतोषजनक नहीं माना गया तो विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
delhi news hindi dhankuber it department income tax delhi 2017-04-14