यूपी और उत्तराखंड में प्रचंड जीत भारी बहुमत के बाद अब भाजपा पार्टी दोनों राज्यों में ऐसा सीएम का चुनना करना चाहती है जो राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी के विकास के अजेंडे और 2019 के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करे। यूपी के सीएम पद के लिए कई नाम सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक पार्टी सबसे पहले सीएम पद के लिए सभी मानकों पर नरेंद्र मोदी के विकास के अजेंडे पर खरा उतरने वाले उम्मीदवार पर सर्वसम्मति बनाएगी। जानकारी के मुताबिक नया सीएम का चेहरा ऐसा होगा जो युवाओं में लोकप्रिय होगा और विकासपरक सोच रखता हो। सूत्रों के मुताबिक यूपी के सीएम पद के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सबसे आगे हैं। केंद्रीय नेतृत्व की लिस्ट में राजनाथ का नाम सबसे ऊपर है हालांकि पार्टी पिछड़े वर्ग के नेताओं को भी नाराज नहीं करना चाहती। संतुलन साधने के लिए दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं जिसमें से एक पिछड़ी जाति का और दूसरा दलित वर्ग से हो सकता है।
