गाजियाबाद: मोहन नगर चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने एक मीडियाकर्मी से पर्स व मोबाइल लूट लिया। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी। सूचना के बाद साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और खानापूर्ति कर पुलिसकर्मी चलते बनें। वहीं इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक महिला का मोबाइल लूट लिया।
जानकारी के अनुसार, मीडिया कर्मी अनुज यादव किसी काम से शुक्रवार शाम मोहन नगर चौराहे पर गए थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और लूटपाट करने लगे। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने अनुज की पिटाई कर दी। इसके बाद पर्स व मोबाइल फोन लूटकर बदमाश फरार हो गए। सूचना के बाद साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के नाम पर खानापूर्ति कर वहां से चली गई। उन्होंने साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि वीरवार को मोहन नगर चौराहे पर ही बाइक सवार बदमाशों ने पलक गुप्ता का मोबाइल लूट लिया था।