20/03/018/गुरुग्राम / हंस एन्क्लेव में मंगलवार सुबह सात बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर गोलियां चलाईं। बदमाशों ने युवक को तीन गोलियां मारी। युवक को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त युवक अपने घर के बाहर टहल रहा था। उसी समय बाइक सवार तीन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। युवक जिस पर हमला हुआ उसका नाम ओमप्रकाश डागर है। ओमप्रकाश इनेलो और कांग्रेस में नेता रह चुके धर्मवीर डागर के छोटे भाई हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खाली खोल भी बरामद कर लिए हैं।
