20/03/018/गाजियाबाद / थाना साहिबाबाद के मोहन नगर मंदिर के सामने ऑटो में बैठी बैंक कर्मी युवती पर पल्सर सवार दो युवकों ने तेजाब फेंक दिया। इस तेजाब हमले में एक अन्य युवती व दो लोग भी झुलस गए हैं। सभी को नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पूरे मामले में प्रेम त्रिकोण की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, साहिबाबाद के लाजपत नगर की रहने वाली युवती गाजियाबाद स्थित एक निजी बैंक में कार्यरत है। मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे युवती ऑटो में बैठ कर गाजियाबाद जा रही थी। मोहन नगर मंदिर के सामने पल्सर मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने युवती पर तेजाब फेंक दिया।ऑटो में बैठी दिल्ली निवासी एक अन्य युवती व दो लोग भी झुलस गए। स्थानीय लोगों ने सभी को मोहन नगर के ही नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।
