बाहुबली के बाद रिलीज हुई ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ के लिए लोगो ने लगभग एक साल का लम्बा इंतजार किया है। बाहुबली पार्ट 1 जो सिकुवेंस था कट्टपा ने बाहुबली को क्यो मारा। बतादें की फिल्म पहले तो ये सिकुवेंस था ही नहीं की कट्टपा ने बाहुबली को क्यो मारा, कलाकार की मांग होने पर सिकुवेंस डाला गया था। 28 अप्रैल को रिलीज हुई ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ ने दुनिया भर में एक अलग ही पहचान बनाई है ये फिल्म देश और विदेश दोनों ही जगहों पर पसंद की जा रही है। वीकेंड कमाई के मामले सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सोर्सेज के मुताबिक बाहुबली ने इंडिया में पहले 3 दिन में करीब 300 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने फर्स्ट डे कलेक्शन में भी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। पहले दिन फिल्म ने 120 करोड़ कमाए थे।बता दें कि यह फिल्म इंडिया में 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। जबकि वर्ल्डवाइड इसकी कुल स्क्रीन्स 9 हजार हैं।
