09/08/2016 नोएडा/ चौड़ां गाँव के लोगो ने इन दिनों बारिश के कारण नालियो में पानी के भराव होने के कारण गैस का बनना और मच्छरों की उत्त्पत्ति के कारण व नालियो और कूड़े की समस्या से गाँव वाले परेशान हो रहे है ; गाँव वालो के अनुसार प्राधिकरण लगातार गाँव के पास कूड़ा डाल रहा है तथा नालियो की सफाई पर ध्यान नही दे रहे है इससे आस पास मच्छर,कीटाणुओ और संक्रमण का खतरा हो गया है गाँव में लोगो को बीमारी हो रही है नालियो की बदबू से आस पास के लोगो का जीना मुश्किल हो गया है इससे चौड़ां की लोगो में काफी रोष है लोगों का बुरा हाल है। गंदगी का अालम यह है कि बारिश के दिनों में गांव की नालिया भर कर तालाब में तब्दील हो जाती है। गांव की गलियों में भी गंदगी के ढ़ेर लगे हैं।गाँव के लोगो ने बताया की सुपरवाइजर बनवारी लाल से कई बार सफाई के लिए कहा है लेकिन सैक्टर २३ के नलकूप पर बैठ कर पूरा दिन निकाल देता है गाँव में कभी भी सफाई कर्मियों को आ कर नहीं देखते है चौड़ां गाँव के राज कुमार ने बताया की अथॉरिटी के अफसरों से कई बार शिकायत चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गंदगी के चलते गांव में बीमारी फैल रही है। गांव के हर घर में कोई न कोई डेंगू, चिकनगुनिया और वायरल फीवर की चपेट में है। इस गांव कीअथॉरिटी की अनदेखी के कारण लोग डेंगू, चिकनुनिया और बुखार से त्रस्त हैं शिकायत करता राज कुमार बैरागी, पवन कुमार बैरागी , कृष्ण शर्मा, समसुदीन,रहीसउदीन,सर्वण कुमार,आदि गाँव के लोगो ने शिकायत की है
