एसएसओ जेपी चौबे ने बताया कि वीरवार को किशोरी के पिता की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। किशोरी के पिता का कहना है कि बुधवार शाम वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहने वाले एक रिश्तेदार से मिलने गए थे। घर पर उनकी बेटी अकेली थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला राजपाल मौका देखकर उनके घर में घुस गया। साथ ही बेटी को घर पर अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी ने युवक का विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे पकड़े जाने के डर से वह वहां से भाग निकला। रात में परिजनों के घर लौटने पर किशोरी ने आपबीती बताई। इसके बाद वीरवार को किशोरी के पिता खोड़ा थाने पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दी। एसएचओ का कहना है कि तहरीर के आधार पर राजपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल वह घर छोडक़र फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी है।

घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास
गाजियाबाद: खोड़ा थाना क्षेत्र में घर के अंदर घुसकर एक किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के प्रयास का आरोप पड़ोसी युवक पर है। घटना के समय किशोरी के परिजन दिल्ली में अपने रिश्तेदार के पास गए हुए थे। परिजनों के घर लौटने पर पीडि़त किशोरी ने उन्हें आपबीती बताई। परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ खोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।