-हाथ छुड़ाकर भागी छात्रा
-छात्रा बोली वैन में आए थे नकाबपोश 5 बदमाश
-फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने घटना को बताया संदिग्ध
-छात्रा के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने से किया इंकार
गाजियाबाद: शास्त्रीनगर इलाके में शुक्रवार सुबह स्कूल जा रही 7वीं कक्षा की एक छात्रा को किडनैप करने की कोशिश का मामला सामने आया है। छात्रा का कहना है कि वैन सवार पांच बदमाशों ने उसका हाथ पकड़ कर वैन में अगवा करने का प्रयास किया,लेकिन किसी तरह से वह अपना हाथ छुड़ाकर भाग निकली। छात्रा के अपहरण के प्रयास की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया और कविनगर पुलिस आनन फानन में छात्रा के घर पहुंची। जहां पुलिस ने पूछताछ के बाद पूरे मामले की पड़ताल की और मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। फुटेज देखने के बाद पुलिस को घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। एसएचओ कविनगर का कहना है कि छात्रा के परिजनों को शिकायत देने को कहा गया तो उन्होंने शिकायत देने से इंकार कर दिया। बावजूद इसके पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है।
घर से 800 मीटर की दूरी पर हुई वारदात

मूलरूप से बांदा के रहने वाले सिपाही लाल बीते कुछ सालों से रजापुर गांव में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। वे राजनगर में रहने वाले गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्र की गाड़ी पर ड्राइवर हैं। उनकी 14 साल की बेटी तनु गांव में ही स्थित एक प्राईवेट स्कूल में 7वीं कक्षा की छात्रा है। तनु ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे वह स्कूल जा रही थी। जब वह घर से करीब 8 सौ मीटर की दूरी पर पहुंची तभी एक वैन सवार पांच बदमाशों ने उसका हाथ पकडक़र वैन में अगवा करने का प्रयास किया। किसी तरह से उसने खुद को बचाया और फिर पास खड़े एक युवक को मामले की सूचना दी। जिसने 100 नम्बर पर पुलिस को कॉल कर सूचना देने की कोशिश की,लेकिन उसकी बात कंट्रोलरूम में तैनात पुलिसकर्मियों से नहीं हो पाई। इसके बाद तनु अपने घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी।
काला नकाब पहने थे बदमाश
छात्रा का कहना है कि वैन सवार जिन पांच बदमाशों ने उसके अगवा करने का प्रयास किया उन्होंने काले कपड़े पहन रखे थे और सभी बदमाश काला कपड़े का नकाब पहने थे। जिसकी वजह से वह उनकी पहचान नहीं कर सकी।
स्कूल की निकली वैन
पुलिस का कहना है कि जिस वैन से छात्रा को अगवा करने का प्रयास किया गया वो एक स्कूल की वैन है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में वैन कैद हुई है। जबकि छात्रा के अगवा करने जैसी कोई फुटेज कैमरे में नहीं मिली। एसएचओ कविनगर हेमंत राय ने बताया कि फुटेज की सघन जांच के दौरान वैन में स्कूली बच्चे दिखाई दे रहे हैं और वैन के पीछे बच्चों के बैग भी टंगे दिखाई दे रहे हैं। वैन का नम्बर ट्रेस कर पुलिस जांच में जुटी है।
परिजनों ने पुलिस को नहीं दी सूचना
एसएचओ का कहना है कि छात्रा के परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी। पुलिस को 12 बजे के करीब मीडियाकर्मियों के माध्यम से मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़त परिजनों को शिकायत देने को कहा तो उन्होंने शिकायत देने से इंकार कर दिया।