विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद BSP चीफ मायावती और दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन EVM कि सिक्योरिटी पर सवाल उठाए हैं। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट अकाली गठबंधन और कांग्रेस को ट्रांसफर किए गए है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में चुनाव आयोग को चरणबद्ध तरीके से EVM में पर पर लागू करने का आदेश दिया था। केजरीवाल ने आगे कहा कि यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि लोगों का विश्वास EVM पर बनाए रखे। आयोग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकता।
EVM में छेड़छाड़ कैसे की जा सकती है?
यह दावा किया जाता है कि EVM में अगर ब्लूटूथ कनेक्शन वाली छोटी सी चिप को लगा दिया जाए, तो इसे मोबाइल के जरिए हैक कर वोटों में हेरफेर किया जा सकता है। हालांकि इस दावे को चुनाव आयोग सिरे से खारिज कर चुका है।