Home » News » अरविन्द केजरीवाल ने फिर जताया शक: अगर आप पार्टी हारी तो छेड़ देंगे आंदोलन
arvind kejriwal mcd election result

अरविन्द केजरीवाल ने फिर जताया शक: अगर आप पार्टी हारी तो छेड़ देंगे आंदोलन

दिल्ली के मुख्या मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर एमसीडी चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल्स के मुताबिक रहते हैं तो वह आंदोलन छेड़ देंगे। एग्जिट पोल्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि 23 अप्रैल को हुए MCD चुनाव में, बीजेपी के जित जाने कि बात एग्जिट पोल्स में कही गई है। केजरीवाल ने एक बार फिर अपनी हार के लिए ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी किए जाने का मामला उठाया है। बता दें कि चुनावो से पहले कजरीवाल ने इविएम मशीन से ऑडिट पेपर VVPAT से चुनाव करने कि मांग दिल्ली हाईकोर्ट से कि थी। जिसे हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था।

टि्वटर पर वीडियो उपलोड कर दी आंदोलन करने कि धमकी

टि्वटर पर अपलोड किए गए एक विडियो में केजरीवाल अपने पार्टी के सदस्यों से कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘अब अगर हम बुधवार को हारते हैं और नतीजे एग्जिट पोल्स के मुताबिक रहते हैं तो जैसे कि बीती रात बताए गए हैं, तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे।’ विडियो क्लिप में केजरीवाल यह कहते हुए भी सुनाई देते हैं कि आम आदमी पार्टी आंदोलन की उपज है, इसलिए पार्टी वापस अपनी जड़ों की ओर लौटने से हिचकिचाएगी नहीं। केजरीवाल ने कहा, ‘अगर ऐसे नतीजे आते हैं तो यह साबित हो जाएगा कि पंजाब, यूपी, भिंड और धौलपुर की तरह छेड़छाड़ (ईवीएम से) हुई है। हम आंदोलन से निकले हैं। हम यहां सत्ता का आनंद उठाने नहीं आए हैं।

अपने विधायकों की जमकर तारीफ की

अरविन्द केजरीवाल अपने विधायकों की तारीफ करना भी नहीं भूले और केजरीवाल के मुताबिक उनके मंत्री क्षेत्र में लोगों की नब्ज पहचानते हैं। एमएलए महेंद्र यादव का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘यह सुबह पांच बजे उठ जाते हैं और क्षेत्र में चले जाते हैं। इसके बाद शाम आठ बजे तक लोगों से उनकी समस्याएं जानते हैं। ये अपने क्षेत्र में मोटरसाइकल वाला एमएलए के तौर पर जाने जाते हैं। आपको ऐसा विधायक कहां मिलेगा, जो लोगों से फीडबैक लेता है और हर रोज अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलता है। इनसे बेहतर जमीनी हालत कौन जान सकता है?’ बता दें कि इस बैठक में सीनियर पार्टी नेता आशुतोष और कुमार विश्वास भी मौजूद थे।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*