गाजियाबाद: सदर तहसील के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए तहसील स्तरीय एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स गठित की गई है। टास्क फोर्स की प्रत्येक माह तहसील स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी मिनिष्ती एस. ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टास्क फोर्स की कमान उप-जिलाधिकारी को सौंपी गई है। इसके अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, उप वनाधिकारी, तहसील के सभी प्रभारी निरीक्षक, जिला पंचायत के तहसील स्तरीय अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। सदस्य संयोजक तहसीलदार होंगे। यह टीम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में तालाब, पोखर, चारागाह, नाली व चकरोड आदि पर भू-माफिया द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाएगी। एसडीएम अतुल कुमार का कहना है कि जीडीए, नगर निगम, आवास विकास अथवा ग्राम सभा से संबंधित भूमि पर अवैध कब्जा होने की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि थाना विजय नगर, सिहानी गेट, साहिबाबाद में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की सर्वाधिक शिकायतें सामने आ रही हैं। हिंडन नदी के किनारे बसी कुछ अनाधिकृत कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण के संकेत प्रशासन ने दे दिए हैं। इसके चलते भवन मालिकों की नींद उड़ी हुई है। हिंडन किनारे बालाजी विहार, न्यू हिंडन विहार, चित्रकूट कॉलोनी व उत्तरांचल कॉलोनी आदि में बड़ी संख्या में परिवार रह रहे हैं।
