Home » News » बाज नहीं आ रहे पब्लिक स्कूल
ghaziabad jkg public school

बाज नहीं आ रहे पब्लिक स्कूल

गाजियाबाद : शहर में पब्लिक स्कूलों की धींगामुश्ती रूकने का नाम नहीं ले रही है। सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्घ स्कूलों में वार्षिक शुल्क की वसूली के लिए अभिभावकों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन ने अब सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के खिलाफ संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ से शिकायत की है। पत्र में पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्षा शिवानी जैन और सचिव सचिन सोनी ने कहा है कि संयुक्त शिक्षा निदेशक ने विगत 26 दिसम्बर 2016 को सीबीएसई एवं आईसीएसई से संबद्घ सभी स्कूलों को पत्र भेजकर वार्षिक शुल्क की वसूली न करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी सिल्वर लाइन स्कूल ने सर्कुलर जारी कर नौ हजार रुपए वार्षिक शुल्क जमा कराने के निर्देश दिए हैं। इस स्कूल के मालिक सुभाष जैन पब्लिक स्कूलों की संस्था के अध्यक्ष भी हैं। पत्र में संबंधित स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। डीएम और डीआईओएस को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई है। पत्र भेजने वालों में रविंद्र रावत, विवेक वर्मा, तमन्न खन्ना व शील शर्मा आदि शामिल हैं। बता दें कि मंगलवार को जेकेजी स्कूल के बाहर अभिभावकों ने हंगामा किया था। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने और वसूली के लिए दवाब बनाने का आरोप मढ़ा था। उधर, अभिभावकों का कहना है कि पब्लिक स्कूलों पर शिकंजा कसने की बजाए सरकारी तंत्र हाथ पर हाथ रखकर बैठा है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*