आंध्र प्रदेश/दिल्ली: शुक्रवार को हुए ट्रक हादसे में 20 लोगो कि मौत हो गई। हादसा आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के येर्पीडू का बताया जा रहा है, पुलिसे के मुताबिक यह हादसा ड्राइवर के ट्रक पर से नियंत्रण खोने की वजह से हुआ। ट्रक कि रफ़्तार तेज होने के कारण ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे दुकानों में घुस गया जिसकी वजह से 17 लोगो कि मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि मृतकों और घायलों को चित्तूर जिले के तिरुपति और श्रीकालहस्ती में सरकारी अस्पताल और कुछ को अन्य अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, इस हादसे में हाई टेंशन तार के सड़क पर गिर जाने के बाद से मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। हादसे में घायल हुए लोगो को स्वस्थ्य और चिकित्सा सेवा मंत्री श्रीमती कामिनेनी श्रीनिवास ने पीड़ितो को चिकित्सा देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री एन चंद्राबाबू नायडू ने दुर्घटना की समीक्षा की और मंत्रियों और अन्य जन प्रतिनिधियों को फौरन घटनास्थल पर जाने और पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया है।
