14-4-18-एजेंसी-देशभर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने का सिलसिला नहीं थम रहा है… अंबेडकर जयंती से 1 दिन पूर्वUP और हरियाणा में अराजगतत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति को तोड़ दिया… आपको बता दें कि अंबेडकर जयंती से एक दिन पहले हरियाणा के अंबाला में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया… वहीं, यूपी के ग्रेटर नोएडा के बिसरख में भी अंबेडकर की प्रतिमा को अराजगतत्वों ने तोड़ दिया… जिसके बाद वहां नई प्रतिमा लगाने का काम शुरू कर दिया गया… हरियाणा के अंबाला में अराजगतत्वों ने हमला कर अंबेडकर की प्रतिमा के ऊपरी हिस्से को तोड़कर अलग कर दिया… हालांकि, इसके बाद किसी भी विवाद से बचने के लिए तुरंत मूर्ति को कपड़े से ढंक दिया गया… देश भर में अंबेडकर प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त किये जाने की हाल की कई घटनाओं के मद्देनजर इस बार अंबेडकर जयन्ती के मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं…
