26/02/2017 खेड़कीदौला थाना एरिया में बदमाशों ने शुक्रवार कि सुबह इलेक्ट्रॉनिक समान से भरा हुआ amazon का एक ट्रक लूट लिया। बदमाशों ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया और ट्रक लेकर भाग गए। पुलिस को इस बारे में शिकायत मिलने पर 6 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम को भी केस की जांच के लिए साथ लिया है। पुलिस का दावा है कि कुछ अहम सुराग पुलिस को मिले हैं मामले का जल्दी ही खुलासा कर बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस को दी गई शिकायत में बिहार के सहरसा में रहने वाले लालू शर्मा ने बताया कि वह पिछले 2 साल से Ak ट्रांसपोर्ट में नौकरी करते हैं। इस कंपनी का एक ट्रक amazon में लगा हुआ है। वह 24 फरवरी करीब 3:00 बजे गांव नवादा से ट्रक में सामान भरकर दिल्ली के नेब सराय के लिए चले थे। जानकारी के मुताबिक ट्रक में LCD, लैपटॉप, मोबाइल के अलावा घरेलू सामान था। जब यह ट्रक कंपनी से निकला तो कुछ ही दूरी पर एक सफेद रंग की ALTO कार चालक ने ट्रक को ओवरटेक किया और तीन युवक उनके ट्रक में चढ़ गए। एक युवक ने उन्हें गन पॉइंट पर ले लिया और अपनी कार में बिठा लिया और उनके हाथ पैर बांध कर बदमाशों ने उनसे पर्स व दो ATM कार्ड और एक मोबाइल छीन लिया। इसके बाद ट्रक चालक को सीही सिकंदरपुर गांव के पास सुनसान जगह पर फेंक दिया। एक राहगीर की मदद से वह बंधन मुक्त हो पाए खेड़कीदौला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस केस में दिल्ली पुलिस की भी मदद ली जा रही है।