14-4-18-एजेंसी- भारत-चीन के रिश्तों को पटरी पर लाने के लिए कवायद जारी है… इस सिलसिले में कल एनएसए अजित डोभाल ने सीपीसी के शीर्ष अधिकारी यांग जायची से शंघाई में मुलाकात की… डोकलाम विवाद के बाद डोभाल और चीन के विदेश मामलों के आयोग के निदेशक जायची की यह दूसरी मुलाकात है… मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों को जल्द पटरी पर लाने के मुद्दे पर चर्चा हुई… हालांकि,भारतीय दूतावास ने चर्चा की ज्यादा जानकारी नहीं दी… यांग ने दिसंबर में दोनों देशों के बीच सीमा मुद्दे को लेकर दिल्ली में हुई 20वीं बैठक में शिरकत की थी…. बैठक में बातचीत के जरिये दोनों देशों के संबंधों को पटरी पर लाने का फैसला किया गया था… इसके बाद से दोनों देश चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा,परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्यता और जैश-ए-मुहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की ओर से आतंकी घोषित करने में चीन के अड़ंगे जैसे मुद्दों पर मतभेदों को खत्म करने की कवायद में जुटे हैं… वहीं, जून में होने वाले एससीओ सम्मेलन में प्रस्तावित पीएम मोदी की चीन यात्रा के मद्देनजर दोनों देश उच्चस्तरीय बैठकों की तैयारी में जुटे हैं…
