न्यूज़ एजेंसी/लखनऊ की सीबीआई की विशेष अदालत में आज पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती तथा अन्य के साथ बाबरी ढांचा विध्वंस मामले की सुनवाई कर रही अदालत में पेश होना है। सूत्रों के मुताबिक आडवाणी लखनऊ पहुंचते ही वीवीआईपी सरकारी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां थोड़े समय के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मुलाकात करने पहुंचे। भाजपा के दिग्गज नेता सीबीआई की विशेष अदालत में अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में उन पर आरोप तय होंगे। आज 13 लोगों पर आरोप तय किये जाने हैं। बता दें कि कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान पिछले सप्ताह आरोपियों की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी दी गई थी, जिसे मंजूर करते हुए अदालत ने इन्हें 30 मई को पेश होने को कहा था। इन सभी पर बाबरी मस्जिद गिराने का षड्यंत्र और अन्य आरोपों में ट्रायल चलाया जा रहा है।
