Home » News » अवैध बूचढख़ानों पर प्रशासन सख्त
salman taj patil ghaziabad

अवैध बूचढख़ानों पर प्रशासन सख्त

कैलाभट्टा व इस्लाम नगर में सील हुई 4 मीट दुकान

गाजियाबाद: संकल्प पत्र में अवैध बूचढख़ानों पर कार्रवाई का वादा करने वाली भाजपा ने प्रदेश की सत्ता संभालते ही एक्शन में आ गई है। मंगलवार को एसपी सिटी सलमान ताज पाटिल और एसडीएम के नेतृत्व में कैलाभट्टा और इस्लाम नगर में अवैध तरीके से चल रहे बूचढख़ानों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसपी सिटी ने बताया कि छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर यहां के कई मीट शॉप की जांच की गई। वहीं बिना लाइसेंस के चल रहे बूचढख़ानों पर कार्रवाई हुई। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी।

10 में से 4 दुकाने हुई सील

एसपी सिटी ने बताया कि कैलाभट्टा और इस्लाम नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशासन की टीम के साथ करीब 10 दुकानों की जांच की गई। लाइसेंस दिखाने वालों को छोड़ दिया गया। वहीं 4 बूचढख़ाने ऐसे मिले जिनके पास कोई लाइसेंस नहीं था। इनके खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया।

प्रशासन ने दिया नोटिस

एसपी सिटी ने बताया कि कार्रवाई के साथ-साथ लोगों को नोटिस भी दिया गया हैं। यदि नोटिस के बाद भी बिना लाइसेंस के बूचढख़ाने बंद नहीं हुए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नोटिस के बाद कई लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर लिया है। यह अभियान अभी लगातार चलेगा। कैलाभट्टा के बाद अब संजय नगर, हिंडन विहार, सिब्बनपुरा और जीटी रोड के आसपास की कॉलोनियों में भी अभियान को चलाया जाएगा।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*