25/7/2018/नई दिल्ली / नंद नगरी इलाके में मंगलवार दोपहर दो बसों और एक कार के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जमकारी के अनुसार हादसा मंगलवार को करीब 11 बजे हुआ। बताया कि कार में सवार अमित गर्ग और उनकी दादी लीलावती मिजस्ट्रेट कार्यालय की ओर जा रहे थे, उसकी वक्त ये हादसा हुआ। पुलिस ने मुताबिक पीछे की ओर से एक बस ने कार में टक्कर मारी और कार आगे जा रही एक बस से टकरा गई। वहीं पीछे से आर रही बस आगे वाली बस से टकरा गई, जिससे कार दोनों बसों के बीच में फंस गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखचे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानिय लोगों की मदद से कार की खिड़की और दरवाजे को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। घायल अमित गर्ग और उनकी दादी लीलावती को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि दोनों बसों के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हादसे में बस सवार किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी यात्री सुरक्षित हैं
