गाजियाबाद, (ब्यूरो): 21 अप्रैल शास्त्रीनगर बी ब्लॉक में शुक्रवार को सडक़ किनारे खड़ी एक स्कूल बस में एकाएक आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोगों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। एफएसओ आरके यादव ने बताया कि घटना के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है।
एफएसओ ने बताया कि जिस दौरान बस में आग लगी,उसमें कोई मौजूद नहीं था। हालांकि स्कूली बस में आग लगने से इलाके में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया था। फायरमैन ने करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।