Home » News » रोड किनारे खड़ी स्कूल बस में लगी आग
ghaziabad school bus fire

रोड किनारे खड़ी स्कूल बस में लगी आग

-हादसे के वक्त बस में सवार नहीं थे स्कूली बच्चे

गाजियाबाद, (ब्यूरो): 21 अप्रैल शास्त्रीनगर बी ब्लॉक में शुक्रवार को सडक़ किनारे खड़ी एक स्कूल बस में एकाएक आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोगों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। एफएसओ आरके यादव ने बताया कि घटना के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है।

एफएसओ ने बताया कि जिस दौरान बस में आग लगी,उसमें कोई मौजूद नहीं था। हालांकि स्कूली बस में आग लगने से इलाके में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया था। फायरमैन ने करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

वहीं जानकारी है कि बस शास्त्रीनगर स्थित उत्तम स्कूल में बच्चों को लाने और लेकर जाने का काम करती है। बस के मालिक देवेंद्र ने बताया कि बस ने बच्चों को सुबह 7:30 बजे बच्चों को स्कूल छोड़ा था। इसके बाद बस शास्त्रीनगर बी ब्लॉक में सडक़ किनारे खड़ी कर दी गई थी। करीब 2 घंटे के बाद 9:30 बजे बस में एकाएक आग लग गई। लोगों की माने तो बस में गर्मी से बैट्री में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। हालांकि फायर ब्रिगेड की तरफ  से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि अगर बस में बच्चे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने को लेकर बस मालिक का कहना है कुछ दिन पहले ही बस की सर्विस कराई गई थी।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*