“कार से छलांग लगाकर ट्रेनर व युवक ने बचाई अपनी जान”
गाजियाबाद: इंदिरापुरम सीआईएसएफ रोड पर बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मोटर ट्रेनिंग स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई। कार सीख रहे युवक और ट्रेनर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। उस समय तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, नोएडा निवासी रिंकू वहां की एक निजी मोटर ड्राइविंग स्कूल का ट्रेनर है। बुधवार को वह एक युवक को कार सिखाने के लिए निकला था। कार लेकर दोनों सीआईएसएफ अंडरपास रोड पर पहुंचे, इसी दौरान अचानक कार से धुआं निकलने लगा। दोनों कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कार आग से धू-धू कर जलने लगी। ड्राइविंग सीख रहे युवक और ट्रेनर ने कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।