Home » News » मोटर ट्रेनिंग स्कूल की वैन में लगी आग
fire ghaziabad vehicles

मोटर ट्रेनिंग स्कूल की वैन में लगी आग

“कार से छलांग लगाकर ट्रेनर व युवक ने बचाई अपनी जान”

गाजियाबाद: इंदिरापुरम सीआईएसएफ रोड पर बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मोटर ट्रेनिंग स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई। कार सीख रहे युवक और ट्रेनर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। उस समय तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, नोएडा निवासी रिंकू वहां की एक निजी मोटर ड्राइविंग स्कूल का ट्रेनर है। बुधवार को वह एक युवक को कार सिखाने के लिए निकला था। कार लेकर दोनों सीआईएसएफ अंडरपास रोड पर पहुंचे, इसी दौरान अचानक कार से धुआं निकलने लगा। दोनों कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कार आग से धू-धू कर जलने लगी। ड्राइविंग सीख रहे युवक और ट्रेनर ने कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

ट्रेनर रिंकू ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी। इसके करीब 10 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि उस समय तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। एफएसओ अजय शर्मा ने बताया कि शुरूआती जांच में शार्ट सर्किट आग लगने का कारण प्रतीत हो रहा है। कार सीएनजी से चल रही थी। ऐसे में पाइप लाइन में लीकेज भी आग का कारण हो सकती थी। कार में सवार दोनों युवक पूरी तरह सुरक्षित हैं।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*