Home » एन सी आर » 90 लोगों ने धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी

90 लोगों ने धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी

> ग्रेटर नोएडा।   बादलपुर के हेलिपोर्ट प्रोजेक्ट में जमीन देने वाले 90 लोगों ने   लीज-बैक न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। अथॉरिटी अफसरों ने बताया कि बादलपुर में 90 लोगों ने घर बनाने के लिए 100-100 गज जमीन ली थी। प्रोजेक्ट में आने के कारण सीनियर अधिकारियों ने लीज-बैक का आश्वासन दिया था। प्रोजेक्ट विभाग की ओर से इसके लिए प्लॉट भी लगाए गए हैं, लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण लीज-बैक नहीं हो पा रहा है। लोगों का कहना है कि वे पिछले 5 साल से परेशान हैं। जल्द लीज-बैक नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे।

About Laharen Aaj Ki

Laharen Aaj Ki is a leading Hindi News paper, providers pure news to all Delhi/NCR people. Here we have started our online official web site for updating to our readers and subscribers with latest News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*